प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 2019 (आवेदन) करने की पूरी प्रक्रिया प्रधानमंत्री आवास योजना 2019 के लिए अब आप सभ...
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 2019 (आवेदन) करने की पूरी प्रक्रिया
प्रधानमंत्री आवास योजना 2019 के लिए अब आप सभी ऑनलाइन आवेदन अथवा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं बशर्ते की आप प्रधानमंत्री आवास योजना के योग्यता मानदंडों पर खरा उतरते हैं। नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी आवास योजना के लिए अब शहरों में रहने वाले गरीब लोग जिनके पास घर नहीं है ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए ऑनलाइन आवेदन 2019 में भी खुले हुए हैं और कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लिए आवेदन कर सकता है।प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी के लिए भारत सरकार ऑनलाइन आवेदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in के माध्यम से आमंत्रित कर रही है। सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर अपने आधार संख्या का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरूरी सूचना: चुनाव परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन अथवा पंजीकरण दोबारा शुरू कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अथवा एप्लीकेशन की पूरी जानकारी नीचे दी हुई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही सरल है। ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2019 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी के लिए दो प्रकार से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार योजना के लिए किसी भी तरीके से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या PMAY की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in के माध्यम से किये जा सकते हैं।
दोनों माध्यमों से आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।
1. आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in के माध्यम से
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी किये जा सकते हैं जिसके लिए पूरी प्रक्रिया नीचे दिए नीचे दी गई है।
STEP 1. प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in के माध्यम से आवेदन करने के लिए इस लिंक के माध्यम से वेबसाइट पर जाएँ – pmaymis.gov.in
STEP 2. वेबसाइट पर जाने के पश्चात मेनू में “Citizen Assessment” के लिंक पर माउस ले जाकर किसी एक विकल्प को चुनें। अगर आप अभी किसी स्लम (गन्दी बस्ती) में रहते हैं तो “For Slum Dwellers” पर क्लिक करें अथवा “Benefit Under Other 3 Components” पर क्लिक करें।
![pmaymis.gov.in - Online Application form 2019 for Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi | Pradhan Mantri Awas Yojana Ke Liye Aavedan. Pradhan Mantri Awas Yojana online application form 2019 and registration can be done through the official website of PMAY at pmaymis.gov.in. pmaymis.gov.in - Online Application form 2019 for Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi | Pradhan Mantri Awas Yojana Ke Liye Aavedan. Pradhan Mantri Awas Yojana online application form 2019 and registration can be done through the official website of PMAY at pmaymis.gov.in.](https://sarkariyojana.com/wp-content/uploads/2017/01/pmay-apply-link-1.jpg)
Link for PMAY Online Application
STEP 3. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन आपको ऐसी दिखाई देगी जैसे की नीचे दी गई है। इस स्क्रीन पर आपको अपना आधार नंबर अथवा वर्चुअल ID टाइप करनी है और अगले बॉक्स में अपना नाम टाइप करना है जैसा की आधार कार्ड में लिखा हुआ है और “Check” पर क्लिक करना है।
![pmaymis.gov.in - Online Application form 2019 for Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi | Pradhan Mantri Awas Yojana Ke Liye Aavedan. Pradhan Mantri Awas Yojana online application form 2019 and registration can be done through the official website of PMAY at pmaymis.gov.in. pmaymis.gov.in - Online Application form 2019 for Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi | Pradhan Mantri Awas Yojana Ke Liye Aavedan. Pradhan Mantri Awas Yojana online application form 2019 and registration can be done through the official website of PMAY at pmaymis.gov.in.](https://sarkariyojana.com/wp-content/uploads/2019/02/check-aadhar-screen.png)
Aadhar Card Verification Screen
STEP 4. यदि आपका आधार नंबर और नाम सही है तो आपके सामने नीचे दिए गए फोटो के समान एक आवेदन पत्र खुलेगा जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी और सबसे नीचे दिए गए “Submit / सुरक्षित” बटन पर क्लिक करना होगा। यदि आधार नंबर गलत है तो आप दोबारा सही आधार नंबर भरकर कोशिश करें। और यदि आपके पास आधार नंबर ही नहीं है तो आप आवेदन नहीं कर पाएंगे।
![pmaymis.gov.in - Online Application form 2019 for Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi | Pradhan Mantri Awas Yojana Ke Liye Aavedan. Pradhan Mantri Awas Yojana online application form 2019 and registration can be done through the official website of PMAY at pmaymis.gov.in. pmaymis.gov.in - Online Application form 2019 for Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi | Pradhan Mantri Awas Yojana Ke Liye Aavedan. Pradhan Mantri Awas Yojana online application form 2019 and registration can be done through the official website of PMAY at pmaymis.gov.in.](https://sarkariyojana.com/wp-content/uploads/2017/01/pmay-online-application-form.jpg)
PMAY Online Application Form
STEP 5. “Submit / सुरक्षित” बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन क्रमांक दिया जाएगा जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं. इस आवेदन क्रमांक को कहीं भी लिख लें ताकि भविष्य में आप अपने आवेदन की स्थिति पता कर सकें।
2. जन सुविधा केंद्र के माध्यम से
ताज़ा खबर जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन बंद कर दिए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र (Common Service Center) पर जाकर ही योजना के लिए आवेदन करना होगा
प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी के लिए आवेदन करने के लिए पात्र उम्मीदवार को अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र (Common Service Center) पर जाना होगा। योजना के लिए आवेदन करने के लिए कई प्रकार के दस्तावेजों की आवश्कयता होगी जो की उम्मीदवार को पुष्टि के लिए साथ ले जाने होंगे।
जरूरी दस्तावेज और फीस
आधार क्रमांक और एक पासपोर्ट साइज फोटो जरुरी दस्तावेजों में शामिल है। योजना के आवेदन के लिए जन सुविधा केंद्र द्वारा 25 रुपये की फीस ली जायेगी।
आवेदन के पश्चात हर एक आवेदक को एक अभिस्वीकृति रशीद दी जायेगी जिस पर आवेदक का फोटो होगा और आवेदन क्रमांक लिखा होगा। आवेदन क्रमांक हर एक आवेदक के लिए अलग होगा जिसके जरिये आवेदन की स्थिति पता की जा सकेगी।
कॉमन सर्विस सेण्टर की वेबसाइट के माध्यम से भी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। CSC की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर जाएँ।
https://registration.csc.gov.in/pmay/RegAuth.aspx
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे दिए गए चित्र के सामान एक eKyc आवेदन पत्र खुलेगा जिसमें आपको अपनी आधार संख्या डालकर और घरेलु मासिक आय का चयन करके “Next” बटन पर क्लिक करना है और आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है।
![pmaymis.gov.in - Online Application form 2019 for Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi | Pradhan Mantri Awas Yojana Ke Liye Aavedan. Pradhan Mantri Awas Yojana online application form 2019 and registration can be done through the official website of PMAY at pmaymis.gov.in. pmaymis.gov.in - Online Application form 2019 for Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi | Pradhan Mantri Awas Yojana Ke Liye Aavedan. Pradhan Mantri Awas Yojana online application form 2019 and registration can be done through the official website of PMAY at pmaymis.gov.in.](https://sarkariyojana.com/wp-content/uploads/2016/11/pmay-ekyc-application-form.jpg)
PMAY eKyc Application Form
अगर उम्मीदवार के पास पहले से आधार कार्ड नहीं है तो जन सुविधा केंद्र आधार प्राप्त करने में भी उम्मीदवार की मदद करेगा। आधार प्राप्त करने के बाद ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन हो सकेगा।
Although many experts say that the dark web is just a part of the World Wide Web and since it can be accessed by anyone with enough motivation and resources, it is still a great issue to be aware about the cyber-activities of the people and governments who have been using it as their source of income.
ReplyDeleteAlthough many experts say that the dark web is just a part of the World Wide Web and since it can be accessed by anyone with enough motivation and resources, it is still a great issue to be aware about the cyber-activities of the people and governments who have been using it as their source of income.
Although many experts say that the dark web is just a part of the World Wide Web and since it can be accessed by anyone with enough motivation and resources, it is still a great issue to be aware about the cyber-activities of the people and governments who have been using it as their source of income.
ReplyDeleteYou can visit our website: dark web links